Wednesday, August 12, 2009

Usako Nahi Hoga ! !


जज को होगा

वकील को होगा

जेलर को होगा

पोलिस को होगा

मगर उसको नही होगा

क्योंकी

उसके अलावा

सब लोग

जेब और पेट के लिये जी रहे है

कही भी खुले आम

सांस ले सकते है

वह तो कफन बांधके चला था

जेल की हवा

उसका टौनीक है.

इसी लिये

उस को छोड
सब को

स्वाईन फ्लु होगा !!

No comments: